‘स्वच्छ भारत अभियान’ एवं ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत कक्षावार/संकायवार सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अध्ययन-कक्ष की बड़े मनोयोग से सफाई की। अपरान्ह 3.30 बजे प्राचार्य डाॅ.सी.दास ने महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण में ‘स्वच्छता-शपथ’ दिलायी।

परिणाम इस प्रकार रहे –

1. विज्ञान संकाय बी.एस.सी भाग1 (कक्ष क्रमांक 09) प्रथम
2. कला संकाय बी.ए. भाग2 (कक्ष क्रमांक 11) प्रथम
3. वाणिज्य संकाय बी.काॅम भाग2 (कक्ष क्रमांक 09) प्रथम

शासन की  महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय परिवार ने स्वस्फूर्त, बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभायी. पूरे वर्ष समय समय पर स्वच्छता से सम्बंधित कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित होते रहे.

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वच्छता शपथ’ एवं सफाई प्रतियोगिता
Date: 15-09-2017