4 सितंबर 2017 को स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि माननीय धरमलाल कौशिक जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के करकमलों से टेबलेट का वितरण किया गया। बी.ए.भाग3 के 51, बी.एस-सी भाग3 के 31 एवं बी.काॅम भाग3 के 18 छात्र-छा़ाओं को टेबलेट का वितरण ‘छत्तीसगढ़ युवा संचार क्रांति योजना‘ के अंतर्गत किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय में टेबलेट/लैपटॉप वितरण किया गया. शासकीय महाविद्यालय सरगांव के स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी टेबलेट वितरण किया गया.