महाविद्यालय में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन
आज दिनांक 21.06.2017 को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक शासकीय महाविद्यालय, सरगाँव में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त अधिकारी एवं तृतीय चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में महाविद्यालय के मुख्य लिपिक श्री बी.आर.भोंसले जी ने अपना योगदान दिया। शिविर में सूर्य-नमस्कार, वृक्षासन, हलासन, शलभासन, मण्डूक आसन, भुजंगासन आदि आसनों तथा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भ्रस्तिका, प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस शिविर में संस्था प्रमुख डाॅ.सी.दास के साथ सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस वर्ष से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय में भी प्रातः 7.30 बजे से योग एवं सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए.